Homeअपना शहर ,slider news,
चुनाव जीतने के बाद BJP ने लाड़ला नेता योजना की शुरू

भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों को मंच पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर पहुंचे। कमलनाथ ने कहा अपना भी टाइम आएगा, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को जम कर घेरा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली बहन योजना की राशि 1250 रुपए में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने लाड़ला नेता योजना शुरू की। उस लाड़ला योजना के सबसे पहले लाभार्थी बने रामनिवास रावत। रामनिवास बीजेपी में गए लेकिन विजयपुर की जनता ने, माताओं-बहनों ने गरीब आदिवासी मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा पहुंचा दिया। बीजेपी के लाड़ले नेता रामनिवास जी को घर बैठा दिया।कांग्रेस की सभा में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आज बांग्लादेश के जरिये चीन का लहसुन हमारे यहां आ रहा है। भाजपा सरकार के राज में हमें चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है। किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा। मैं जब ऊर्जा मंत्री था, कांग्रेस की सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देती थी। आज 1500 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिल रही है। किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। आज एकजुट होकर इस भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ना है।


Share This News :