Homeखेल ,slider news,
INDvsENG: वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं विराट, ये हो सकती है चुनौतियां

भारत के वनडे कप्तान के रूप में उतरने जा रहे विराट कोहली आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में एक नए 'टेस्ट' के लिए à¤¤à¥ˆà¤¯à¤¾à¤° हैं।

विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हाल ही में पांच टेस्ट मैचों à¤•à¥€ सीरीज में 4-0 से हराया है, लेकिन इंग्लिश टीम नए जोश और जज्बे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को कड़ी चुनौती देने के इरादे से लौटी है। विराट के सामने अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी चुनौती है क्योंकि महेंद्न सिंह धौनी के सीमित फॉमेर्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट अब तीनों फॉमेर्ट के लिए भारत के कप्तान बन गए à¤¹à¥ˆà¤‚। 
 
वनडे में भी विराट की कप्तानी का रहा है अच्छा रिकॉर्ड

भारत के लिए विराट ने इससे पहले 17 मैचों में कप्तानी की थी। यह कप्तानी उन्होंने ऐसे समय की थी जब धौनी को आराम दिया गया था। वनडे कप्तानी में भी विराट का शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने अपनी कप्तानी में 17 मैचों में 14 मैच जीते हैं लेकिन अब जब उनके कंधें पर कप्तानी की पूरी जिम्मेदारी आ गयी है और धौनी उनकी कप्तानी में खेलेंगे तो ऐसे में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
          
इंग्लैंड ने पहले वनडे से पहले दो अभ्यास मैच खेले à¤œà¤¿à¤¨à¤®à¥‡à¤‚ से उसने एक जीता और एक गंवाया। दोनों ही मैचों में बड़े स्कोर बने थे और वनडे सीरीज में पिचों के आमतौर पर सपाट रहने की उम्मीद है।  
 
सीरीज के शुरुआती मुकाबले में विराट के अलावा सभी की निगाहें धौनी और तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह पर टिकी रहेंगी। यह देखना रोचक होगा कि विराट अपनी प्लेइंग इलेवन à¤®à¥‡à¤‚ इन खिलाड़ियों का कहां और कैसा इस्तेमाल करते हैं। 

 

Share This News :