Homeअपना मध्यप्रदेश,
सोना लदी कार में था सौरभ का बहनोई, अब उसकी डायरी से उठ रहे राज

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके ठिकानों पर की गई छापेमारी में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। अब सौरभ शर्मा की डायरी ने कई राज को उजागर किया है, जिसमें चेकपोस्टों की काली कमाई का हिस्सा नेताओं, अधिकारियों और रसूखदारों में बांटा जाता था। बताया जा रहा है कि इस डायरी में चेकपोस्ट से लेकर आरटीओ तक के लेन-देन और काली कमाई का पूरा हिसाब लिखा गया है। डायरी पर टीएम और टीसी की मुहर लगी हुई थी, जिससे यह स्प्ष्ट होता है कि इस मामले में बड़े अधिकारी भी शामिल थे। डायरी से पता चला है कि प्रदेशभर में 19 चेकपोस्टों से हर महीने करोड़ों रुपये की वसूली होती थी। सेंधवा चेकपोस्ट से सबसे ज्यादा 40 करोड़ रुपये की वसूली होती थी, जबकि अन्य चेकपोस्टों से भी 10 से 15 करोड़ रुपये की वसूली हो रही थी, कुल मिलाकर हर महीने 161 करोड़ रुपये की वसूली होती थी। इसके अलावा, आरटीओ कार्यालयों से भी हर महीने काली कमाई होती थी, जैसे इंदौर आरटीओ से 9 करोड़ रुपये, भोपाल और छिंदवाड़ा आरटीओ से 4-4 करोड़ रुपये की वसूली होती थी।भोपाल के मेंडोरी में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नगद के साथ मिली कार में को लेकर आईटी ने बहुत कुछ जानकारी जुटा रही है। कार में सौरभ शर्मा के बहनोई विनय होसवानी के मौजूद होने की बात सामने आ रही है। अब एजेंसी विनय से भी पूछताछ करेगी कि यह पैसा और सोना कहां ले जाया जा रहा था। अब सौरभ शर्मा से जुड़े कई लोग एजेंसी के रड़ार पर आ गए हैं। यह कार सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्ट्रर्ड है।

सौरभ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर
सौरभ एजेंसियों की पकड़ में अब तक नहीं आ सका है। लोकायुक्त, आईटी और ईडी ने उसके खिलाफ समन और लुकआउट सर्कुलर जारी किए हैं। उसके दुबई में होने की बात कही जा रही है। कोर्ट ने सौरभ और उसके दोस्त शरद की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी है।

लोकायुक्त ने 18 को मारी थी सौरभ के ठिकानों पर रेड
लोकायुक्त ने 18 दिसंबर को सौरभ के भोपाल स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी। जहां से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद आईटी ने मेंडोरी से एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद किया। लोकायुक्त की कार्रवाई के करीब एक सप्ताह बाद ईडी ने भी सौरभ और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से करोड़ों रुपए की संपत्ति समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए थे।



Share This News :