जुआ , 16 लाख रुपये जब्त; 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि जटाशंकर पहाड़ी के पास बड़े स्तर पर जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी द्वारा एक विशेष टीम तैयार की। भारी पुलिस बल के साथ टीम ने जुआ फड़ पर दबिश दी। जहां पर 17 आरोपी जुआ खेलते पाए गए।मौके पर पुलिस ने 16 लाख 5 हजार रुपए जब्त किए। इस दौरान 22 मोबाइल और वाहन भी जब्त किए गए। पकड़े गए सभी मसरूका की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी आरोपियों के नाम नहीं बताए गए हैं, लेकिन आरोपियों में कई नामी लोग शामिल हैं। जुआ फड़ जित्तू ठाकुर संचालित कर रहा था। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि आरोपियों से एक कार जब्त की गई है। वाहन और भी हैं। जिन्हें एकत्रित किए जा रहे हैं।
शनिवार की रात ही पुलिस ने दूसरा जुआ फड़ पकड़ा। शहर के फुटेरा वार्ड तीन में जुआ हो रहा था। जहां पुलिस ने जुआ फड़ से करीब 16000 रुपए की नगदी जब्ती के साथ 7 से 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है,जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया पहले जुआ फड़ से 16 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा जुआ फड़ पकड़ा गया है। मामले में ओर जानकारी जुटाई जा रही है।