Home
ग्वालियर से किडनैप बच्चा 14 घंटे बाद मिला

मुरैना  के माता बसैया में रिक्शेवाले ने रोते देखा; पुलिस ने परिजन से कराई बात.ग्वालियर से किडनैप बच्चा 14 घंटे बाद मिला. बाइक सवार बदमाश बच्चे शिवाये को बंशीपुरा के पास एक ईंट भट्टे पर छोड़ गए थे .रिक्शे बाले ने पुलिस को सुचना देकर बुललया और उन्हें सौंप दिया ..इसके बाद पुलिस ने बच्चे के घर बालों से फोन पर बात कराई . 

Share This News :