सोने की रिकॉर्ड छलांग, ₹2000 की उछाल के साथ चांदी 4 महीने के उच्च स्तर पर

वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 1300 रुपये बढ़कर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार को 1300 रुपये की तेजी के साथ 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि पहले इसका भाव 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके अलावा चांदी की कीमत भी शुक्रवार को दो हजार रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रतिकिलो ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 184 रुपये की तेजी के साथ 85,993 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि एमसीएक्स पर चांदी वायदा भाव 2,517 रुपये बढ़कर 97,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।