कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ कैश किसका, सवाल अभी भी पहेली

लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके करीबी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल के आवास व सौरभ के रिश्तेदारों के यहां छापे में मिले दस्तावेजों की जानकारी ईडी से मांगी है। इसमें जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाते, सौरभ की कंपनियों के संबंध में जानकारी शामिल है। ईडी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके पहले आयकर विभाग को भी पत्र लिखकर लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी मांगी थी, पर आयकर विभाग पूछताछ और जब्ती से जुड़ी जानकारी देने को तैयार नहीं है।18 दिसंबर, 2024 को सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त पुलिस के छापे के अगले दिन भोपाल के पास मेंडोरी गांव में एक कार में 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे।
इसे मुखबिर की सूचना पर कार सहित आयकर विभाग ने जब्त किया था।
इस संबंध में आयकर विभाग भी जांच और पूछताछ कर रहा है।
ईडी सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को 17 फरवरी तक के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को तीनों को ईडी के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार ईडी अब इस मामले में रिमांड बढ़ाने के विचार में नहीं है।
सूत्रों के अनुसार इस डायरी में कई बड़े अधिकारी और नेताओं के नाम और रुपयों का हिसाब भी लिखा है।