Home > अपना मध्यप्रदेश,
MP : बड़ा फेरबदल, कलेक्टर-एसपी को हटाया, अब संजय जैन और दिलीप सोनी को कमान

मऊगंज में एएसआई और एक युवक की मौत और जमकर हुए बवाल के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर को हटा दिया है। 2012 बैच के अधिकारी अजय श्रीवास्वत को मंत्रालय में लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, अब जिले का नया कलेक्टर 2015 बैच के संजय कुमार जैन को बनाया गया है। वह अभी मध्य प्रदेश लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा, 2012 बैच की आईपीएस और जिले की एसपी रसना ठाकुर को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को जिले के नए एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है।