Home > अपना मध्यप्रदेश,
प्रदेश के इन 13 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना

भोपाल। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बुधवार को बादल छा सकते हैं। प्रदेश के 13 जिलों छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, सीधी एवं सिंगरौली में आंधी व वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। पूर्वी मप्र में जबलपुर, रीवा व शहडोल संभाग में बादल छाने के साथ वर्षा होने के आसार है। इंदौर में गुरुवार व शुक्रवार को सिर्फ बादल रहेंगे और दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।