Homeअपना मध्यप्रदेश,
टीआई का मुस्लिम खून वाला बयान वायरल, भाजपा पार्षद से भिड़ंत ने मचाया बवाल

इंदौर के सदर बाजार थाना प्रभारी (टीआई) यशवंत बडोले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, "क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?" यह वीडियो शनिवार को सामने आया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बडोले भाजपा पार्षद सुरेश टाकलकर से तीखी बहस करते दिख रहे हैं, वहीं पास में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो बीते शुक्रवार इंदौर में हुए एक प्रदर्शन से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद बुधवार को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद सुरेश टाकलकर और उनके समर्थक बड़वाली चौकी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान ही पार्षद और टीआई बडोले के बीच बहस शुरू हो गई थी।

विवाद का वीडियो स्पष्ट रूप से बुधवार का है, जब गोलू शुक्ला थाने पहुंचे थे। वहां पर टीआई और पार्षद सुरेश टाकलकर के बीच बहस हो गई थी। टीआई, पार्षद को पहचान नहीं सके और पूछने पर बताया गया कि वे पार्षद हैं। पार्षद ने कहा कि उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। टीआई ने कहा कि जो मुद्दा है उसी पर बात करें। इसके बाद उन्होंने गुस्से में कहा, "क्या वे लोग मेरे रिश्तेदार हैं या आप मेरे रिश्तेदार हैं?" फिर उन्होंने हाथ दिखाते हुए पूछा, "क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?"

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा आयोजित प्रदर्शन से जुड़ी है। बीते शुक्रवार उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बड़वाली चौकी पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाने का कार्यक्रम रखा था। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' की जगह कुछ समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। इस मामले में अनवर कादरी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

 

 

Share This News :