Home > देश विदेश,slider news,
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में भारत ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, कई जगह ब्लैक आउट -अफबाहों से रहें साबधान
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने आज लगातार दूसरे दिन भी भारत के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश की। जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सेना ने कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। गुजरात सरकार ने पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया है। गुजरात के सीएम ने सभी नागरिकों को अफ़वाहों से दूर रहने और समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर हवाई अड्डे पर संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ है। जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद कटरा में ब्लैक आउट किया गया।