Home > देश विदेश,
विदेश सचिव मिस्री बोले- पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया, सख्ती से निपट रही सेना

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि संघर्ष विराम लागू करने को लेकर DGMO स्तर पर बनी सहमति का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सरकार ने ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं।जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि कच्छ में कई ड्रोन देखे गए हैं। पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू है। उन्होंने नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।