Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
नहीं रुकेगी अमरनाथ यात्रा , डेढ़ लाख भारतीय सैनिकों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

ग्वालियर । तीन जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा यथावत चलेगी | श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया हाल ही में हुए पहलगांव आतंकी हमले एवं भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गयी एयरस्ट्राइक का अमरनाथ यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा | श्री बाबा बर्फानी हर-हर महादेव समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया एवं सहसचिव गौरव नागवानी ने बताया श्रद्धालु पूरे वर्ष अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं , इससे पहले भी कई बार यात्रा को प्रभावित करने की कोशिश की गयी है लेकिन आतंकी इसमें नाकाम रहे हैं और यात्रा चालू रही है |

 

समिति सचिव पन्नालाल गौड़ एवं अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया इस बार भारतीय सेना के डेढ़ लाख सैनिक यात्रा की निगरानी एवं सुरक्षा में तैनात रहेंगे इसके अलावा ड्रोन ,कैमरा से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी | 

लगातार 25 वर्षों से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु श्याम लहारिया , भरत ढींगरा एवं सुनील शिवहरे ने बताया अमरनाथ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होती है एवं श्राइन बोर्ड और सेना की जवाबदेही पर होती है । इसलिए श्रद्धालु बिना डर के यात्रा पर जाएँ |

 

समिति इस वर्ष अपना चौथा लंगर बालटाल बैस कैम्प में लगाएगी , जिसके लिए बब्बन शिवहरे , विकास वाधवानी , अशोक राणा , दिलीप यादव अपनी टीम के साथ 23 जून को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होंगे |

Share This News :