उमा भारती बोलीं- विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए,हाईकोर्ट भी सख्त

भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बयान देने पर विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग विपक्षी दल ही नहीं, सत्ताधारी भाजपा की नेत्री उमा भारती ने भी की है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने बुधवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि विजय शाह ने देशवासियों को लज्जित किया है, इसलिए मंत्री पद से उन्हें बर्खास्त करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी होनी चाहिए। वहीं, विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उनकी बर्खास्तगी की मांग की।भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने एफआईआर के लिए शिकायती पत्र दिया।इसमें कहा गया है कि विजय शाह का बयान केवल कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता और नारी सम्मान पर सीधा हमला है।इससे भाजपा की महिलाओं और सेना के सम्मान के खिलाफ मानसिकता सामने आ गई। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विजय शाह का पुतला फूंका।उधर, कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि हाई कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर शर्मनाक संबोधन के संबंध में स्वयं संज्ञान लिया।पुलिस महानिदेशक को एफआईआर करने के आदेश दिए।मुख्यमंत्री ऐसे निरंकुश मंत्री को बर्खास्त करें या फिर त्यागपत्र लें।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाई कोर्ट द्वारा मंत्री विजय शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पर कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप क्यों हैं।