Homeअपना मध्यप्रदेश,
तबादलों को लेकर नई गाइड लाइन जारी

मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने स्थानांतरण (ट्रांसफर) की समयसीमा बढ़ा दी है। अब कर्मचारियों के 10 जून 2025 तक तबादले हो सकेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।इससे पहले यह समयसीमा 30 मई 2025 तक निर्धारित थी, लेकिन मंत्रियों की मांग के बाद इसे बढ़ा दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरण नीति के अंतर्गत 1 मई से 30 मई तक जो छूट दी गई थी, वह अब 10 जून तक लागू रहेगी। राज्य शासन ने समीक्षा उपरांत यह निर्णय लिया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानांतरण पर प्रतिबंध से छूट की अवधि कुछ और दिनों तक दी जाए, ताकि वे नियमानुसार आवेदन कर सकें। विभाग अब 10 जून तक अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर कर सकेंगे।

Share This News :