Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
अमेरिका में कांग्रेस नेता शशि थरूर का जलवा कायम, पाकिस्तान के समर्थन से कोलंबिया का यू-टर्न

ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत पूरी दुनिया के आगे पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है। उसी क्रम में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता सांसद शशि थरूर अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां वह अपने कूटनीति से पाकिस्तान को एक के बाद एक पटखनी दे रहे हैं। कोलंबिया ने पहलगाम हमले के जवाब में भारत के सैन्य हमलों के बाद हुए जान-माल के नुकसान को लेकर पाकिस्तान के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाला अपना बयान वापस ले लिया है।

भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की बात कोलंबिया के सामने रखी जिसके बाद कोलंबिया ने पहले दिया दिया अपना बयान वापस ले लिया। शशि थरूर ने कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो से मुलाकात के बाद बोगोटा द्वारा विवादास्पद बयान वापस लिए जाने की पुष्टि की। भारतीय सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं।

थरूर सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान के समर्थन और आतंकवाद के प्रति भारत के कतई बर्दाश्त नहीं करने के दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए कोलंबिया की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज की शुरुआत कोलंबिया की विदेश उप मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मामलों से जुड़े उनके वरिष्ठ सहयोगियों के साथ एक शानदार बैठक से हुई।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने हाल की घटनाओं पर भारत के दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराया और कोलंबिया द्वारा 8 मई को पाकिस्तान के प्रति ‘हार्दिक संवेदना’ व्यक्त किए जाने संबंधी बयान पर निराशा व्यक्त की।

पाकिस्तान की करा दी फजीहत

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि बयान वापस ले लिया गया है और उन्होंने हमारे रुख को उचित तरीके से समझा है और उसका पुरजोर समर्थन किया गया है।’ थरूर ने भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में हुई जान-माल की हानि को लेकर कोलंबिया द्वारा संवेदना जताए जाने पर बृहस्पतिवार को गहरी निराशा व्यक्त की थी। हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कोलंबिया के रुख और उसके द्वारा बयान वापस लेने को लेकर नई दिल्ली की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Share This News :