Homeअपना मध्यप्रदेश,
सात कारोबारियों पर सेंट्रल GST का एक्शन, छापेमारी में पांच करोड़ की कर चोरी का खुलासा

मध्यप्रदेश में सतना और मैहर जिले में शनिवार को सेंट्रल GST ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सात कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सेंट्रल जीएसटी की सात अलग-अलग टीमों ने सातों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सभी सातों कारोबारियों के यहां से कुल मिलाकर करीब पांच करोड़ से ज्यादा की कर चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीमें इन सभी व्यापारियों के फेक आईटीसी पास ऑन करने के संबंध में जांच करने पहुंची थीं।

सेंट्रल जीएसटी की सात अलग-अलग टीमों ने शनिवार को जिले के अलग-अलग विकासखण्डों के सात प्रतिष्ठानों में दबिश दी है। इनमें चार फर्में सतना शहर, दो उचेहरा और एक चित्रकूट में स्थित है। जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सतना की जेएलसी इंफ्रा इंस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने तो तुरंत ही 20 लाख रुपये जमा भी कर दिए हैं और दूसरी फर्म स्ट्रील फेब्रिकेटेड ने 30 लाख रुपये जमा कराने की बात कहते हुए कुछ वक्त मांगा है। बताया जा रहा है कि सातों कारोबारियों के यहां से कुल मिलाकर पांच करोड़ से ज्यादा की कर चोरी के खुलासे की संभावना है।

इन फर्मों पर पड़े छापे
अमन इंटरप्राइजेज पतेरी सतना
जेएलसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नई बस्ती सतना
आरआर स्टील फैब्रिकेटर नई बस्ती सतना
होलकर कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स सतना
रज्जू पाण्डेय चित्रकूट (सतना)
संदीप इंटरप्राइजेज अमरपाटन(मैहर)
पुष्पा कुशवाहा अमरपाटन(मैहर)

सेंट्रल जीएसटी की टीम की जांच में अमन इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर जितेन्द्र कुमार यादव की फर्म फेक निकली। बाकी अन्य व्यापारियों के यहां विभाग दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

Share This News :