Homeअपना मध्यप्रदेश,
सीमेंट से भरा ट्रक कार पर पलटा, नौ लोगों की मौत; दो घायल

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीमेंट से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले के मेघनगर में हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण हादसा हुआ। राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक ईको वैन पर पलट गया। हादसे में ईको में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा। जांच के बाद डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ईको कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मेघनगर इलाके में रात करीब तीन से चार के बीच में यह हादसा हो गया।


Share This News :