'मेरे बिना राष्ट्रपति चुनाव में जीत नहीं मिलती', मस्क ने ट्रंप की टिप्पणियों पर दिया करारा जवाब

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। मस्क ने दावा किया कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल जाता और रिपब्लिकन पार्टी सिर्फ 51-49 के अंतर से सीनेट में बढ़त बना पाती।एलन मस्क का यह बयान उस वक्त आया है जब उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक नए टैक्स बिल को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ट्रंप ने मस्क पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि नए बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं एलन को हमेशा पसंद करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह मुझे क्रिटिसाइज करें, बिल को नहीं, क्योंकि बिल बहुत शानदार है।' उन्होंने आगे कहा, 'एलन परेशान हैं क्योंकि हमने ईवी आदेश हटा दिया, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी पैसे मिलते थे। ईवी सेक्टर पहले से ही मुश्किल में है और अब वे हमसे अरबों डॉलर की सब्सिडी चाहते हैं।' ट्रंप ने आरोप लगाया कि एलन मस्क को पहले से पता था कि यह टैक्स क्रेडिट हटाए जाएंगे।नया टैक्स बिल: ट्रंप प्रशासन ने एक बिल पेश किया है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर इनसेंटिव्स में कटौती की गई है। इसे लेकर मस्क का आरोप है कि यह तेल और गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाता है, लेकिन ईवी सेक्टर को नुकसान। ट्रंप का कहना है कि मस्क इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनके की तरफ से सुझाए गए नासा प्रमुख के उम्मीदवार को भी खारिज कर दिया गया।