लोकायुक्त की कार्रवाई: 8 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया आईसीआईसीआई बैंक रिकवरी एजेंट

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के एक रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रिकवरी एजेंट साजिद अहमद को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय लोकायुक्त टीम ने टीटी नगर तहसीलदार कार्यालय बारह दफ्तर परिसर में पकड़ा। जानकारी के अनुसार 58 वर्ष के अमर सिंह राजपूत निवासी ढोलपुर मध्य, तहसील उदयपुरा, रायसेन ने 5 जून को लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए 10 लाख रुपये के पर्सनल लोन की 11-12 किस्तें उनके द्वारा चुकता नहीं की जा सकीं, जिसके बाद बैंक ने तहसीलदार कार्यालय के माध्यम से वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी और उनके वेतन खाते पर होल्ड लगा दिया गया। आरोप है कि इस होल्ड को हटाने के लिए तहसील कार्यालय में आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी एजेंट साजिद अहमद ने उनसे 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद 10 जून को टीम गठित कर निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपी साजिद अहमद पिता मुश्ताक अहमद, उम्र 56 वर्ष, निवासी 321 आरिफ नगर भोपाल को बारह दफ्तर परिसर स्थित चाय की दुकान पर 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।