Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
टेक ऑफ करते ही गिरा, अहमदाबाद में फ्लाइट कैसे बन गई आग का गोला; देखें VIDEO

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने का वीडियो सामने आया है। प्लेन टेक ऑफ करने के बाद धीरे-धीरे नीचे आ गया और बिल्डिंग से टकराते ही आग का गोल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इस प्लेन में 230 यात्री जबकि 12 क्रू मेंबर सवार थे।

2 मिनट में गिरा और आग का गोला बन गया प्लेन

एयर इंडिया का बोइंग-787 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान टेक ऑफ को थोड़ी ही देर हुई थी कि प्लेन धीरे-धीरे नीचे आने लगा। नीचे आने के दौरन एयरपोर्ट परिसर में ही प्लेन एक पांच मंजिला इमारत से टकरा गया। इमारत से टकराने के बाद प्लेन आग का गोला बन गई और कई फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। आग की लपटें और धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है।

प्लेन क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए फायर विभाग की गाड़ियों के साथ एंबुलेंस पहुंची और लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया। उधर घटनास्थल के पास ही मौजूद अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भी स्टाफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। सभी स्टाफ को सक्रिय कर दिया गया है और छुट्टी पर गए हुए सभी स्टाफ को अस्पताल बुला लिया गया है।

धुआं-धुआं हो गया इलाका

प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया और ऊपर गया। ऊपर जाने के थोड़ी ही देर में प्लेन नीचे आने लगा और इसी दौरान एक बहुमंजिला इमारत से टकरा गया। टकराने के बाद विमान आग का गोला बन गया। शुरुआत में विमान टकराने के बाद आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठीं, लेकिन थोड़ी देर में आग की जगह काला धुआं छा गया। काला धुआं कई किलोमीटर दूर से ही दिख रहा था। आग का गोला बनने के बाद इतना धुआं उठा कि पूरे इलाके में अंधेरा छा गया।

बताया जा रहा है कि हादसे वाले प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी बैठे थे। रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। इस दौरान प्लेन हादसे का शिकार हो गया।

https://x.com/iamnarendranath/status/1933089403313774970

 

 

Share This News :