'Mayday call' क्या होता है? अहमदाबाद में एटीसी को यह संदेश भेजकर क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को बहुत ही भयानक विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और टेकऑफ के तत्काल बाद यह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। विमान ने एटीसी (ATC) को मेडे (MAYDAY) कॉल किया था। डीजीसीए (DGCA) ने अपने बयान में कहा कि इसके बाद विमान ने ATC के कॉल का जवाब नहीं दिया। एएनआई की रिपोर्ट में डीजीसीए के हवाले से कहा गया है, 'विमान ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद ATC द्वारा किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया। दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।' आइए जानते हैं कि 'मेडे कॉल' क्या होता है?
मेडे कॉल क्या है ?
एक मेडे कॉल एक इमरजेंसी सिग्नल है। इसका इस्तेमाल जान बचाने के लिए किया जाता है। खासकर हवाई जहाज और समुद्री जहाजों में इसका उपयोग होता है। आग लगने या पुलिस कार्रवाई के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इमरजेंसी के समय, 'मेडे मेडे मेडे' तीन बार लगातार बोला जाता है। यह कॉल बाकी संदेशों से अलग होती है। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, इसका एक तय फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में मेडे कॉल, स्टेशन का नाम, विमान का कॉल साइन, इमरजेंसी का प्रकार, मौसम, पायलट की मांग, स्थिति, ऊंचाई, ईंधन और यात्रियों की संख्या जैसी जानकारी शामिल होती है।