Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
कश्मीर में मारे गए तीन टॉप आतंकी, पहलगाम हमले से बताया जा रहा लिंक

जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबर है कि जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में कुल 3 आतंकी ढेर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये आतंकवादी पहलगाम हमले में भी शामिल थे। हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

खबर है कि सुरक्षाबलों को श्रीनगर के लिडवास में 3 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन महादेव के नाम से सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF ने मिलकर साझा कार्रवाई शुरू की। इसके बाद लंबी मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया।

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'तीन आतंकवादियों को भारी गोलीबारी के बीच मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।' मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सेना ने दो दिन पहले दाचीगाम के जंगल में संदिग्ध बातचीत ट्रेस की थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू करने का फैसला लिया गया।

पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने वहां मौजूद सैलानियों पर गोलीबारी कर दी थी। उस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। खबरें थी कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF दे रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था।

Share This News :