Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
आयुष डॉक्टरों को CM ने दी बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आयुष डॉक्टरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों को वरिष्ठ पदनाम देकर प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य विभाग के समान समयमान वेतनमान लागू किया जाएगा। इससे आयुष के 1453, होम्योपैथी के 228, यूनानी के 85 सहित कुल 2698 अधिकारी लाभान्वित होंगे। आयुष चिकित्सकों के लिए 3 अग्रिम वेतन सुविधा लागू की जाएगी, जिससे 300 अधिकारियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय “10वें राष्ट्रीय में यह घोषणा की है।


आयुष और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू
आयुष वैलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके जरिए प्रदेश में आयुर्वेद आधारित वेलनेस और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे प्रदेश में न केवल देशभर से बल्कि पूरे विश्व से लोग आयुष वेलनेस टूरिज्म के लिए आएंगे।

12 नए आयुष अस्पतालों की शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आयुर्वेद दिवस पर प्रदेशवासियों को 12 नए आयुष अस्पतालों की सौगात दी। इनमें उज्जैन और खजुराहो में 50-50 बिस्तरों के दो अस्पताल और 10 जिलों में 10-10 बिस्तरों के अस्पताल खोले जाएंगे। इनमें पचमढ़ी, मंदसौर, अगर-मालवा समेत अन्य स्थान शामिल हैं।

कैंसर रोगियों के लिए विशेष कार्यक्रम
आयुष जनस्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार प्रदेश के 55 जिलों की 55 इकाइयों तक किया गया। साथ ही, कैंसर रोगियों के लिए विशेष "कारुण्य" कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम के तहत कैंसर के मरीजों को आयुर्वेद इलाज मुहैया करा उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने की योजना है।

महत्वपूर्ण घोषणाएं

- आयुष महाविद्यालयों में सुधार
- सभी आयुष महाविद्यालयों में स्नातक सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी।
- सभी आयुष महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
- आवश्यक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा।
- आयुष चिकित्सा अधिकारियों के लिए लाभ
- आयुष विभाग के सभी आयुष चिकित्सा अधिकारियों को, जो 6600 ग्रेड पे में आते हैं, वरिष्ठ पदनाम देते हुए प्रथम श्रेणी घोषित किया जाएगा।
- स्नातकोत्तर उपाधि धारक आयुष चिकित्सा अधिकारियों को 3 अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- वेतनमान और फार्मेसियों का सशक्तीकरण
- स्वास्थ्य विभाग की तरह आयुष विभाग के विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारियों, शैक्षणिक संवर्ग के लिए समयमान/चयन वेतनमान (DACP योजना) लागू की जाएगी।
- आयुष फार्मेसियों का सशक्तीकरण किया जाएगा।

Share This News :