“हम तो मामा हैं यार…” — जब कांग्रेस नेताओं ने बीच सड़क पर रोक लिया शिवराज सिंह चौहान का काफिला! क्या हुआ फिर?
सीहोर (विनय शर्मा) : किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को बिलकिसगंज में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री से फसल बीमा और मुआवजा वितरण में गड़बड़ियों को लेकर चर्चा की।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बीते दिनों सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के लिए जिन 30 जिलों की सूची जारी की है, उसमें सीहोर शामिल नहीं है, जबकि इसके आस-पास के जिले सूची में हैं। उनका कहना था कि इस वजह से सीहोर के किसान बेहद नाराज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सोयाबीन की कई किस्मों के बीज अंकुरित नहीं हुए, जिससे फसल प्रभावित हुई है।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलाब का फूल और दुपट्टा भेंट किया, साथ ही ज्ञापन सौंपा। जब कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तो शिवराज सिंह चौहान ने मुस्कराते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा — “हम तो मामा हैं यार, सबकी सुनते हैं। पहले बात कर लो, फिर नारे लगा लेना।” उनकी इस बात पर माहौल हल्का हो गया और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मुस्कुराने लगे।
कांग्रेस नेताओं की बातें ध्यान से सुनने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें फसल बीमा योजना का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए, ताकि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके।