Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
MP में दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतक संख्‍या हुई 21, कोल्ड्रिफ निर्माता कंपनी का डायरेक्टर रंगनाथन फरार

भोपाल। मध्य प्रदेश में विषाक्त कफ सिरप कोल्ड्रिफ के सेवन से गंभीर बीमार दो और बच्चों की बुधवार को मृत्यु हो गई। छह वर्षीय दिव्यांशु यदुवंशी और तीन साल के वेदांश काकोड़िया ने नागपुर में दम तोड़ दिया। अब तक कुल 21 जान गंवाने वालों में 18 बच्चे छिंदवाड़ा, दो बैतूल और एक पांढुर्णा जिले का था। सभी की उम्र आठ वर्ष से कम है। कोल्ड्रिफ में जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लायकाल (डीईजी) मानक से 486 गुना अधिक (0.1 प्रतिशत से कम की जगह 48.6 प्रतिशत) मिलाने वाली तमिल नाडु के कांचीपुरम की श्रीसन फार्मास्युटिकल का डायरेक्टर जी रंगनाथन फरार है।

उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी मंगलवार को कांचीपुरम पहुंची। एसआईटी ने बुधवार को जी. रंगनाथन की तलाश में छापेमारी की। एसआईटी ने औषधि प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों में दिनभर पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। टीम ने तमिल नाडु पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री में कर्मचारियों से पूछताछ की और कार्यालय व अन्य जगहों पर भी दबिश दी। एसआईटी कंपनी का पूरा चिट्ठा निकाल रही है। कंपनी कब से संचालित हो रही थी। कितनी बार नाम बदला। मध्य प्रदेश को कहां-कितना कफ सिरफ भेजा गया, इसकी जांच की जा रही है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर एफआईआर में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Share This News :