Gwalior : स्कूल में घुसकर अचानक नाग-नागिन करने लगे डांस, टीचर और बच्चों ने देखा तो मच गया हड़कंप
अगर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों और अचानक क्लास के बगल की गैलरी में आकर नाग और नागिन डांस और अठखेलियां करते नजर आ जाएं तो आप समझ सकते हैं क्या होगा? उनकी क्या टीचर्स की भी घिग्गी बंध जाएगी और भगदड़ मच जाएगी। ऐसा ही हुआ ग्वालियर जिले के भीतरवार इलाके में स्थित ग्राम बामरोल के एक सरकारी स्कूल में, अचानक नाग नागिन का डांस देखकर भय के कारण हड़कंप मच गया।
घटना जिले के भीतरवार के दूरस्थ इलाके में स्थित ग्राम बामरोल गांव की है। यहां पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल में पढ़ाई चल रही थी तभी अचानक बच्चों ने देखा कि उनकी क्लासरूम से सटी गैलरी में दो सांप घूम रहे हैं। बच्चों ने यह बात अपने टीचर को बताई तो वे भी घबरा गए।पहले तो उन्होंने बच्चो को सुरक्षित करने के लिए क्लासरूम बंद कर दिया। उसके बाद देखा तो गैलरी मे नाग और नागिन जो लंबाई में काफी बड़े थे स्वछंद विचरण करते हुए अठखेलियां कर रहे थे कुछ देर तक वे नृत्य की मुद्रा में रहे।
सांपों की मौजूदगी से स्कूल में लगभग आधा घंटा तक भय का माहौल रहा। इसके बाद स्टाफ के लोगों ने जैसे तैसे सांप के जोड़े को बाहर निकाला तब जाकर बच्चों और स्टाफ की जान में जान आई। बच्चे और स्टाफ अभी भी भयभीत हैं, क्योंकि स्कूल के आसपास झाड़ झंकाड़ हैं और बरसात के कारण वहां पानी भरने से सांपों आदि विषैले जंतुओं का डेरा बन गया है।
नाग-नागिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल के चारों तरफ खेत हैं, इस वजह से जीव-जंतु निकल आते हैं। इसको लेकर हम पत्राचार कर रहे हैं और चारों तरफ से स्कूल की बाउंड्री वॉल कराई जाएगी।