पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पुत्र अपनी मां की निर्मम हत्या करने के बाद उसी कमरे में तीन दिनों तक शव के साथ सोता और खाता-पीता रहा। लगभग 72 घंटे गुजरने के बाद जब उस घर का दरवाजा नहीं खुला और मां बेटे में से कोई भी बाहर नहीं निकला, तब पड़ोसियों द्वारा संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घर का दरवाजा खुलवाया। और जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो वहाँ का माज़रा देखकर भौचक रह गए। पुलिस ने देखा कि घर के अंदर एक महिला की लाश पड़ी हुईं है और उसका पुत्र उसी कमरे में आराम से लेटा हुआ था।
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकछ निवासी सविता बाई कोल पति विनोद कोल (40) अपने एक जवान पुत्र राजकुमार कोल के साथ रहती थी। पुत्र की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है। इस बीच बीते 4 नवंबर को मां एवं बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर बेटे ने किसी वजनी चीज से मां के सिर में वार कर दिया। वार इतना तेज था कि मां की कुछ ही देर में घर के अंदर मौत हो गई। मां की लाश देखकर घबराए हुए पुत्र ने अंदर से दरवाजा बंद लिया। इस तरह तीन दिनों तक वह मां की लाश के साथ उसी कमरे में मौजूद रहा। घर में जो कुछ था वही पकाता और ख़ाता रहा।