पहले दो युवकों को निर्वस्त्र कर खूब पीटा, फिर आरोपी बोला- तुम पप्पू को गुंडा समझते थे; अब बताओ गुंडा कौन?
मध्य प्रदेश के डबरा क्षेत्र के गिजौर्रा थाना इलाके में दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रेत खदान पर वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवकों को खेत में कपड़े उतरवाकर उल्टा लिटाया गया और बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया। पिटाई के दौरान दोनों युवक रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, जबकि वीडियो में आरोपी “ गुंडा कौन है” कहते सुनाई दे रहे हैं।
तुम पप्पू को गुंडा समझते थे, अब बताओ गुंडा कौन है”
वीडियो में युवकों को पीटते हुए जिन लोगों की पहचान हुई है, उनमें राजेंद्र मर्सेनी और नरेंद्र यादव के नाम शामिल हैं। एक व्यक्ति यह भी कहता सुनाई दे रहा है, “तुम पप्पू को गुंडा समझते थे, अब बताओ गुंडा कौन है।”
मामले की जांच जारी
एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना किस स्थान की है। प्रथम दृष्टया, जिन युवकों के साथ मारपीट की गई है, उनमें से एक दतिया निवासी है। पुलिस उसकी पहचान और निवास की पुष्टि कर रही है।
खनन माफिया का गढ़ बना गिजौर्रा क्षेत्र
गिजौर्रा थाना क्षेत्र लंबे समय से अवैध रेत खनन और परिवहन का केंद्र रहा है। यहां हथनोरा, सिली, बारकरी और जिगनिया जैसी कई खदानें हैं, जिनका संचालन स्थानीय दबंगों द्वारा किया जाता है। वर्चस्व की इस लड़ाई में आए दिन मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है, और पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।