Home > अपना शहर,slider news,
प्रदुम्न का यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर 2 0 नबम्बर को नए बस स्टेण्ड पर विशाल सुन्दर कांड का पाठ करवा रहे हैं .इसमें करीब बीस हजार लोग शामिल होंगे .इसकी तईयारियों के लिए बैठक हो चुकी है.इस बृहद आयोजन में अंचल के संत और महात्मा भी मौजूद रहेंगे .यह अपने आप में अब तक का सुन्दर कांड पाठ का सबसे बड़ा आयोजन होगा .