Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
MP: खाद लेने आई छात्रा को नायब तहसीलदार ने जड़ दिया थप्पड़

छतरपुर | खाद लेने पहुंची एक किसान की बेटी को नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने थप्पड़ मार दिया। युवती का आरोप है कि उसने सिंघई से कहा कि वह दो महीने से खाद लेने आ रही है, लेकिन उर्वरक नहीं मिल रहा है। इस पर सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को ही मिलेंगे। दोबारा टोकन मांगा तो तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया। मामले में अब कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को नोटिस थमा दिया है।पीड़ित गुड़िया पटेल ने आरोप लगाया कि सरकारी समिति के गोदाम में 15 ट्रक खाद रखी हुई है, लेकिन उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। उसने नायब तहसीलदार पर भी मिलीभगत और कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी करवाने का आरोप लगाया। गुड़िया ने कहा कि लगभग 250 महिलाएं रात 2 बजे से खाद के लिए लाइन में खड़ी हैं, लेकिन किसी को खाद नहीं मिल रहा है। गुड़िया के अनुसार, टोकन चार-चार दिन तक बांटे जा रहे हैं, लेकिन पैसे देने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। यह कैसा नियम है। तहसीलदार को थप्पड़ मारने का परिणाम भुगतना पड़ेगा।विवाद को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शासकीय सेवा अनुरूप कर्तव्य निर्वहन आचरण में लापरवाही बरतने के संबंध में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई सौरा मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि नायब तहसीलदार का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। मामले में आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का कहा गया है। जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।थप्पड़ कांड वाली छतरपुर की नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई की अचानक तबीयत बिगड़ी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज जारी है। बताया गया कि पिछले कई दिनों से किसानों को खाद वितरण में कार्य कर रही थीं। आज सटई रोड पर खाद्य वितरण के दौरान किसानों से विवाद के कारण दिन भर मामला चलता रहा।


Share This News :