Homeअपना मध्यप्रदेश,
लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपये की घूस के साथ पटवारी को पकड़ा

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए खरगोन में एक पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोप है कि वह नामांतरण के बदले मोटी रकम मांग रहा था। जानकारी के अनुसार ग्राम खारिया तहसील महेश्वर के निवासी आवेदक बच्चू सिंह चौहान ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पटवारी छतरसिंह चौहान उनकी खरीदी गई कृषि भूमि का नामांतरण करने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहा है।बाद में सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ। आवेदक ने दो जमीनों की रजिस्ट्री की प्रतियां पहले ही पटवारी को दे दी थीं, लेकिन वह लगातार काम लटकाते हुए रिश्वत की मांग करता रहा। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के निर्देश में टीम तैयार की गई। तय योजना के तहत शुक्रवार को जब आवेदक पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेकर पटवारी भवन स्थित उसके कार्यालय पहुंचा।तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और पटवारी को पैसे लेते ही पकड़ लिया। लोकयुक्त टीम ने हाथों में केमिकल टेस्ट कराया
टीम ने रिश्वत की रकम जब्त की और हाथों पर लगा कैमिकल टेस्ट भी कराया जो पॉजिटिव मिला। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This News :