Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
नीमच में पान मसाला के पाउच में एमडी ड्रग्स का काला खेल, पीजी कॉलेज के पास से दो तस्कर गिरफ्तार

नीमच। जिला मुख्यालय पर पान मसाला के पाउच में एमडी ड्रग्स का काला कारोबार किया जा रहा था। नीमच सिटी पुलिस ने सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 36 ग्राम एमडी ड्रग्स, मोटर साइकिल, पाउच सहित अन्य सामान जब्त किया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपित पूर्व से नीमच कैंट पुलिस की गिरफ्त में है।

तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त

इस पर कॉलेज के समीप से तलाई के पास इंदिरा नगर नीमच के सचिन बैरागी को पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से 36 ग्राम एमडी ड्रग्स व पान मसाला के 10 पाउच जब्त किए गए। आरोपित सचिन की निशानदेही पर ग्वालटोली के यश उर्फ रॉकी शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की गई।

 

Share This News :