Home > प्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
स्वास्थ्य को लेकर MPCA अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने खुद दिया अपडेट
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ताज़ा जानकारी साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में बताया कि वे पूरी तरह ठीक एवं सुरक्षित हैं और डॉक्टरों की सलाह पर कुछ समय विश्राम कर रहे हैं।
महानआर्यमन सिंधिया ने अपने ट्वीट में सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें इस दौरान मिला स्नेह, दुआएं और आशीर्वाद उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सामने आई चिंताओं के बीच इस ट्वीट से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है।