Homeखेल ,प्रमुख खबरे,
सीरीज जीतने पर धोनी ने विराट को दिया एक खास तोहफा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी पारी की सफल शुरुआत की है. कोहली ने जहां अपने बल्ले से सीरीज में एक शतक और अर्धशतक जमाए, वहीं तीनों वनडे में भारतीय बल्लेबाजी की गहराई भी दिखी. यही नहीं कप्तानी छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी भी कोहली की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने तो भारत की जीत की खुशी में विराट एक खास तोहफा भी दिया है.

 

धोनी ने अपने हस्ताक्षर वाली गेंद विराट को भेंट की
इस तोहफे का खुलासा विराट ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर अपने इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने कहा कि सीरीज जीतने पर दूसरे मैच के बाद धोनी ने उन्हें मैच बॉल भेंट की. जिस पर धोनी के हस्ताक्षर हैं. हंसते हुए विराट ने कहा कि इन दिनों स्टंप काफी कीमती है और आप उन्हें घर नहीं ले जा सकते हैं. धोनी ने गेंद देते हुए उनसे कहा- एक कप्तान के तौर पर यह आपकी यह पहली सीरीज जीत है. जो मुझे याद रहेगी. विराट ने कहा - मेरे लिए यह बड़ा पल था, उस गेंद को मैंने संभाल कर रख लिया है.

सीरीज में विराट को मिला धोनी का भरपूर साथ
उल्लेखनीय है कि सीरीज में धोनी और विराट में बेहतर तालमेल दिखा. दोनों ने टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. डीआरएस का मसला हो या अन्य सलाह लेने की बात हो, धोनी ने विराट का भरपूर सहयोग किया. विराट ने तो पहले ही कह दिया था कि मैदान पर धोनी सबसे समझदार खिलाड़ी हैं.

 

Share This News :