Homeदेश विदेश ,राज्यो से ,slider news,
मोदी जी जहां भी जाते हैं बांटने का काम करते हैं: राहुल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार प्रहार कर रही हैं. गाजियाबाद में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर हमले किए तो वहीं मुरादनगर में राहुल गांधी ने मोदी पर आक्रामक हमले किए. गाजियाबाद के मुरादनगर में जनसभा के दौरान बुधवार को राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी जहां जाते हैं बांटने का काम करते हैं.

 

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी जहां जाते हैं वहां बांटने और नफरत फैलाने का काम करते हैं, जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन एकता में विश्वास रखती है.'

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए मुरादनगर में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पानी, जमीन और किसान पर्याप्त हैं फिर भी किसानों को आत्महत्या करनी पड़ रही है. राहुल ने कहा कि सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग उद्योग का गढ बनाएंगे, जिसके बाद यूपी का आम और आम का अचार लखनऊ से सीधे अमेरिका जाएगा.

 

Share This News :