Homeधर्म कर्म ,वायरल न्यूज़,
तो ये है अमीरों का पैसे रखने का तरीका , आप भी ऐसे बनें अमीर

घर में तिजौरी का खास महत्व होता है। हर इंसान चाहता है कि उसका घर पैसों से भरा रहे। वास्तु के अनुसार अगर तिजोरी या लॉकर रुम की दिशा, रंग, साइज और जगह सही हो तो घर में धन का प्रवाह तेज रहेगा। ऐसा करने से भगवान कुबेर हमेशा खुश रहते हैं। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि तिजोरी या लॉकर रुम पूरी तरह सुरक्षित हों।

जिस स्थान पर आप अपनी आजीविका या जमीन जायदाद से संबंधित पेपर रखते हैं वो तिजोरी के समान होती है। इसलिए जहां भी आपकी तिजोरी हो वहां पर एक स्वास्तिक जरूर बनाएं। तिजोरी में सोने और चांदी की चीजें रखने के लिए लॉकर की पश्चिमी साइड और दक्षिणी साइड का इस्तमाल करें।

वास्तु के अनुसार तिजोरी को उत्तर दिशा में रखने से विशेष लाभ होता है। अगर आप किसी वजह से उत्तर दिशा में तिजोरी नहीं रख पा रहे हैं तो पूर्व दिशा में अपनी तिजोरी रखें। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि तिजोरी किसी कोने में न रखी हो।

तिजोरी वाले कमरे में शीशा रखना अच्छा शकुन होता है। वास्तु के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अगर तिजोरी के कमरे में शीशा रखेंगे तो पैसे आने के चांस डबल हो जाएंगे।

हल्की आवाज वाला एक फाउंटेन भी तिजोरी में रखना शुभ होता है। वास्तु में कहा जाता है कि पानी का प्रवाह सकारात्मक ऊर्जा दोता है और पैसे के आने के जरिए बढ़ा देता है।

वास्तु के अनुसार लॉक रुम के कलर का चुनाव भी ध्यान से करना चाहिए। वास्तु की मानें तो लॉकर रुम या तिजोरी रखने वाले कमरे की दीवार और फर्श पर पीला रंग होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि पीला रंग धन-संपत्ति में वृद्धि करता है।

तिजोरी का कमरा पूरी तरह से साफ-सुथरा होना चाहिए। तिजोरी को उस कमरे में रखें जिसमें बीम न हो। इसके अलावा अगर तिजोरी वाले कमरे में चीजें बिखरी-बिखरी हो तो उन्हें सही से रख लें।

Share This News :