Homeखेल ,slider news,
फिरकी के फेर में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाज, 183 पर ऑल आउट, अश्विन ने झटके 5 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवा कर 622 रन बनाए थे. इसी के साथ ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. भारत के बड़े स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.4 ओवर में 183 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका की टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई, जिसके बाद अब उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा. पहली पारी के आधार पर भारत को 439 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत की ओर से अश्विन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया है. अश्विन ने 5 विकेट लिए हैं. 35वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा को बोल्ड करके जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. जडेजा भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. पहली पारी में अश्विन के अलावा जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए.

बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी क्लास दिखाते हुए श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया हैं. अश्विन ने श्रीलंका को अपने पहले ही ओवर में थरंगा को शून्य के स्कोर पर आउट करके पहला झटका दिया. वहीं संभल कर खेल रहे करुणारत्ने को भी अश्विन ने वापस भेजा. अश्विन की गेंद पर थरंगा (0) लोकेश राहुल को कैच दे बैठे. इसके बाद 13.4 ओवर में अश्विन ने करुणारत्ने (25) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया.

तीसरे दिन की शुरुआत में ही श्रीलंका ने अपने स्कोर में महज 14 रन जोड़कर अपने दो विकेट गंवा दिए. 25वें ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल, जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में पंड्या को अपना कैच दे बैठे. चांडीमल 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में कुशल मेंडिस, उमेश यादव की धीमी गेंद पर चकमा खा गए और विराट कोहली को अपना कैच दे बैठे. कुशल मेंडिस 24 रन बनाकर आउट हुए.

पांचवें विकेट के रूप में एंजेलो मैथ्यूज (26) आउट हुए. वे 33.6 ओवर में अश्विन की बॉल पर पुजारा को कैच दे बैठे. रवींद्र जडेजा ने 34.5 ओवर में 122 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (0) को बोल्ड करते हुए, श्रीलंका का छठा विकेट गिराया. इस विकेट के साथ ही रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए.

सातवां विकेट मोहम्मद शमी को मिला. जब 41.1 ओवर में 150 रन के स्कोर पर उन्होंने निरोशन डिकवेला को बोल्ड कर दिया. डिकवेला ने 51 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने रंगना हेराथ को भी बोल्ड करके पवेलियन लौटा दिया. हेराथ 2 रन बनाकर आउट हुए.आखिरी दोनों विकेट अश्विन ने लिए. भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट तो वहीं जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए.

Share This News :