Homeखेल ,slider news,
आईपीएल नीलामी , कुल 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली, कमिंस-स्टार्क ने तोड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई। इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ी खरीदे। मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। वहीं, पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।इस नीलामी में 10 करोड़ या उससे ऊपर की बोली छह खिलाड़यों पर लगी। वहीं, 39 खिलाड़ी करोड़पति बने। भारत की ओर से हर्षल पटेल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके। उन्हें पंजाब किंग् ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, समीर रिजवी इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

एक्सलेरेटेड ऑक्शन
करुण नायर को फिर से किसी ने नहीं खरीदा।
मनीष पांडे को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा।
राइली रूसो को पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
लोकी फर्ग्यूसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा।
मुजीब उर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा।
मोहम्मद अरशद खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
मोहम्मद नबी को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
शाई होप को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा।
गस एटकिंसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा।
स्वस्तिक चिकारा को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
आबिद मुश्ताक को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
शिवालिक शर्मा को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
स्वप्निल सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
अवनीश राओ अरावेल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा।
साकिब हुसैन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
सौरभ चौहान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा

 एक्सलरेटेड ऑक्न में अनकैप्ड बैटर्स
नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
सुमित कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
विश्वनाथ प्रताप सिंह को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
तनय त्यागराजन को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
रॉबिन मिंज, जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा। वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
प्रिंस चौधरी को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।
जे सुब्रमणयम को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।

 एक्सलरेटेड ऑक्शन 
शेरफेन रदरफोर्ड को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
एश्टन टर्नर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा।
रसी वान डर डुसेन, पुलकित नारंग, फिन एलेन और कॉलिन मुनरो अनसोल्ड रहे।
अफगानिस्तान के कायस अहमद जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है, किसी ने नहीं खरीदा।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन, जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्सी नीशम, जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल, जिनका बेस प्राइ 75 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ, जिनका बेस प्राइ 50 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है, उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप, जिनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जिनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, उन्हें खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजी के बीच खूब लड़ाई हुई। आखिर में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस, जिनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ रुपये में खरीदा।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, उन्हें 4.80 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। उनका एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा है।

10वें सेट में फैंस चुन रहे खिलाड़ी
शिवा सिंह जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
मानव सुथार जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
एम सिद्धार्थ जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा।
श्रेयस गोपाल जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

 अनकैप्ड फास्ट बॉलर्स का सेट
यह सेट अनकैप्ड तेज गेंदबाजों का है।
यश दयाल जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें 5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। यश को पिछले आईपीएल में रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे।
सुशांत मिश्रा जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा।
आकाश सिंह को 20 लाख यानी उनके बेस प्राइस में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
कार्तिक त्यागी जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें गुजरात टाइटंस ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
इशान पोरेल को किसी ने नहीं खरीदा।
रसिख डार जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

 अनकैप्ड विकेटकीपर्स की लिस्ट
यह सेट अनकैप्ड विकेटकीपर्स का है।
टॉम कोहलर कैडमोर जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा।
रिकी भुई जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
उर्विल पटेल, जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
कुमार कुशाग्र जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरी

 सातवां सेट अनकैप्ड ऑलराउंडर्स
इस सेट में वह ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं, जो अब तक देश के लिए नहीं खेले हैं।

मोहम्मद अर्शद खानः 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला।
सरफराज खानः 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।
राज अंगद बावाः 20 लाख बेस प्राइस वाले ऑलराउंडर को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
विवरांत शर्माः 20 लाख बेस प्राइस वाले विवरांत पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।
अर्शिन कुलकर्णीः 20 लाख बेस प्राइस वाले अर्शिन को बेस प्राइस पर लखनऊ ने खरीदा।
अतीत सेठः 20 लाख बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला।
ऋतिक शौकीनः 20 लाख बेस प्राइस वाले ऋतिक को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।
शाहरुख खानः 40 लाख बेस प्राइस वाले शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
रमनदीप सिंहः 20 लाख बेस प्राइस वाले रमनदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी कीमत पर खरीदा।

 छठा सेट अनकैप्ड बल्लेबाज
इस सेट में वह बल्लेबाज शामिल होंगे, जो अब तक अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं।

शुभम दुबेः 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को खरीदने में दिल्ली और राजस्थान ने खास दिलचस्पी दिखाई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 5.8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
रोहन कुन्नुमलः 20 लाख बेस प्राइस वाले रोहन कुन्नुमल को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
सौरव चौहानः 20 लाख बेस प्राइस वाले सौरव को खरीदार नहीं मिला।
प्रियांश आर्याः 20 लाख बेस प्राइस वाले आर्या को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।
मनन वोहराः 20 लाख बेस प्राइस वाले मनन वोहरा को भी खरीदार नहीं मिला।
समीर रिजवीः 20 लाख बेस प्राइस वाले रिजवी को खरीदने के लिए चेन्नई और गुजरात के बीच होड़ लगी। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टीम को 8.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वह अपने बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत पर बिके।
अंगकृष रघुवंशीः 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा।

 पांचवां सेट कैप्ड स्पिन गेंदबाज
यह सेट कैप्स स्पिन गेंदबाजों का है। इसमें वह स्पिन गेंदबाज शामिल हैं, जो अपने देश के लिए कम से कम एक मैच खेल चुके हैं।

मोहम्मद वकारः 50 लाख बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
आदिल राशिदः दो करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला।
अकील हुसैनः वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। उन पर भी किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।
ईश सोढ़ीः न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था और किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।
तबरेज शम्सीः दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन स्पिनर पर किसी ने दांव नहीं लगाया। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
मुजीब रहमानः दो करोड़ बेस प्राइस वाले अफगान स्पिनर पर भी किसी टीम ने दांव नहीं लगाया।

अब कैप्ड प्लेयर्स के सेट खत्म हो चुके हैं। यहां पर नहीं बिकने वाले खिलाड़ी एक्सिलेटर बिडिंग में फिर से बिक सकते हैं। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों पर फिर से बोली नहीं लगेगी। इनमें से वही खिलाड़ी दोबारा नीलामी के लिए लाए जाएंगे, जिनका नाम फ्रेंचाइजी देंगी। अगले सेट में उन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जो अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इनमें अधिकतर खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम और घरेलू क्रिकेट से होंगे।

Share This News :