Homeव्यापार ,
दो बार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आप बैंकों से जुड़े अपने कामों को लेकर टालमटोल कर रहे तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि इस महीने 12 से 27 अगस्त के बीच 7 दिन बैंक पूरी तरह बंद रहने वाले हैं। अगले सप्ताह से पहले ही बैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें वरना आपको कैश ट्रांजेक्शन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में मुश्किल आ सकती हैं।संभावना जताई जा रही है कि बैंकों में छुट्टी के चलते खातेदार एटीएम से भी पैसा नहीं निकाल पाएंगे। दरअसल छुट्टी के दौरान बैंक एटीएम में पैसा नहीं भर पाएंगे और एटीएम में पैसा नहीं होगा तो कैश निकालने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को पैसों की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।चैक से पेमेंट लेने वालों को ध्यान रखना होगा कि वो असुविधा से बचने के लिए 12 अगस्त से पहले का चैक लें और दें । अगर चैक 12 अगस्त या उसके बाद की तिथि का होगा तो वो 16 अगस्त के बाद ही क्लीयर हो पाएगा।

इन छुट्टियों पर बंद रहेंगे बैंक-

12 अगस्त- दूसरा शनिवार

13 अगस्त- रविवार

14 अगस्त-कृष्ण जन्माष्टमी (सोमवार)

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (मंगलवार)

25 अगस्त- गणेश चतुर्थी (शुक्रवार)

26 अगस्त-चौथा शनिवार

27 अगस्त- रविवार

Share This News :