Homeव्यापार ,
चार दिन के बाद खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेज गिरावट का रुख है। बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 222.89 अंको की भारी गिरावट हुई।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 222.88 अंकों की गिरावट के साथ 27,859.46 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 65.05 अंकों की कमजोरी के साथ 8,643.75 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.72 अंकों की कमजोरी के साथ 28,042.62 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.3 अंकों की कमजोरी के साथ 8,671.50 पर खुला।

शुरआती कारोबार में रुपया 29 पैसे टूटा-

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे की कमजोरी के साथ 66.82 प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरआत के बीच विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

फारेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों की डालर मांग तथा विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव बन। फेडरल रिजर्व की आखिरी बैठक के मिनट्स से पता चलता है कि इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 66.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Share This News :