Homeखेल ,slider news,
'अशोक वाटिका' पहुंचे उमेश यादव, पत्नी तान्या संग

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सैर-सपाटे में व्यस्त हैं. सीरीज का आखिरी टेस्ट 12 अगस्त से पल्लेकेल में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव 'अशोक वाटिका' पहुंचे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ हैं. 

मान्यता है कि जब रावण ने सीता का हरण किया था. मां सीता ने अशोक वाटिका में 11 महीने गुजारे थे. उस वक्त यहां अशोक का विशाल वृक्ष हुआ करता था. हालांकि आज इस वाटिका में केवल एक-दो अशोक के वृक्ष बचे हैं. मां सीता के बैठने की जगह किसी के पैरों तले न पड़े इसीलिए यहां मंदिर बनाया गया है. यहां भारत से ही नहीं, अन्य देशों से भी सैलानी यहां आते हैं.

अशोक वाटिका में सीता कुंड से थोड़ा आगे बढ़ने पर दो विशाल पैरों के निशान हैं. जिन्हें अब पीले पेंट से संजोये रखा गया है. माना जाता है कि सीता की तलाश में जब हनुमानजी लंका पहुंचे थे, तो अशोक वाटिका में पड़े ये उनके पहले चरण थे. हनुमान ने अपने साथ राम की भेजी अंगूठी सीता को सौंपी थी और भरोसा दिलाया था कि राम रावण को पराजय करने और उन्हें यहां से ले जाने जरूर आएंगे. ये निशान उसी की गवाही देते हैं.

Share This News :