Homeखेल ,खास खबरे,
राहुल ने वो करिश्मा किया जो कोई भारतीय धुरंधर नहीं कर पाया

भारत के केएल राहुल ने पालेकेले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया। तीसरे टेस्ट के पहले दिन अर्द्धशतकीय पारी खेलकर राहुल यह विशेष कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। यह राहुल की टेस्ट मैचों में लगातार सातवीं फिफ्टी है और वे यह करिश्मा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए। राहुल यदि अगली पारी में भी फिफ्टी प्लस स्कोर बना देंगे तो अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

राहुल 85 रन बनाने के बाद मलिंडा पुष्पकुमारा की गेंद पर करुणारत्ने को कैच थमा बैठे। वे शतक से तो चूके, लेकिन उन्होंने दुनिया के विशेष बल्लेबाजों के समूह में अपना स्थान बना लिया। टेस्ट मैचों की लगातार सात पारियों में सात फिफ्टी लगाने जैसा कठिन करिश्मा तो सुनील गावस्कर, सचिन तेंडुलकर, राहुल लक्ष्मण, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं दिखा पाए हैं।

इस विशेष समूह में एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रॉजर्स (ऑस्ट्रेलिया) शामिल थे।

टेस्ट क्रिकेट की लगातार सात पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर

एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) 1948-49
एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे) 2000-01
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) 2006-07
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 2014
क्रिस रॉजर्स (ऑस्ट्रेलिया) 2014-15
केएल राहुल (भारत) 2017 जारी

Share This News :