Homeखेल ,खास खबरे,
Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे सारे मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरी डिटेल्स

Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. भारत की टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा. बता दें कि अबतक एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा दफा भारत ने जीता है. भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप जीतने में सफलता पाई है. दूसरी ओर श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा पाकिस्तान को 2 मैच में जीत नसीब हुई थी. दूसरी अन्य टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है. बता दें कि एशिया कप के क्वालिफायर्स के मुकाबले 20 से 24 अगस्त तक ओमान में खेले जाएंगे. इसमें यूएई, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और कुवैत की टीम शामिल है. क्वालिफायर्स में टॉप पर रहने वाली टीम एशिया कप के अहम मुकाबले में जाएगी.एशिया कप 20/20 फॉर्मेंट

एशिया कप के अहम राउंड में हर टीम ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार मुकाबला करने वाली. इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में हर टीम को फिर विरोधी टीम से एक-एक बार मैच खेलना होगा. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी, एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में होना है.

 

Asia Cup 2022 Schedule

एशिया कप का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.)

पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई

दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई

तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह

चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई

पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई

छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह

सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह

आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई

नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई

दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई

11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई

12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई

फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई 

 

Share This News :