Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
ढाल और तलवार बनकर जनता की सेवा करूंगा: सिंधिया

भिंड में जन आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा सरकार पर तीखी प्रहार करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर विफल रहने वाली सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रहा है। किसान, व्यापारी, मजदूर, शिक्षित बेरोजगार सब परेशान हैं और बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री सिंधिया ने चुटकी ली ओर कहा कि मंत्री मस्त, जनता त्रस्त और अफसर भ्रष्ट। अब समय आ गया है कि आप सब इस सरकार को बदलने का चंबल नदी के पानी की सौगंध लें और बदलाव का शंखनाद करें। मैं अपनी आखिरी सांस तक मध्यप्रदेश की जनता की सेवा ढाल व तलवार बनकर करूंगा।

श्री सिंधिया गुरूवार को भिंड के स्टेडियम में एक विशाल जन आक्रोश किसान रैली में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंधिया ग्वालियर से जब निकले तब उनके काफिले में दो दर्जन वाहन थे, लेकिन जैसे ही महाराजपुरा पहुंचे तो वाहनों का काफिला हजारों में बढ़ता गया और यह काफिला भिंड तक अभूतपूर्व था। श्री सिंधिया का ग्वालियर से भिंड कार्यक्रम स्थल तक सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत हुआ और साढ़े छह घंटे भिंड पहुंचने में लगे। लोगों ने सभा स्थल पर सिंधिया के आव्हान पर हाथ उठाकर संकल्प दोहराया और हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

श्री सिंधिया ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का राजनैतिक पथ नहीं बल्कि जनसेवा के पथ पर चलने का रहा है। उन्होंने कहा कि चंबल की माटी का मैं सदैव ऋणी रहूंगा, क्योंकि मेरे संकट के समय में मेरा कंधे से कंधा मिलाकर लोगों ने साथ दिया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग की डेढ़ करोड़ की जनता के विकास व प्रगति के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर करने के लिए तैयार हूं और जनता के दुख-दर्द में हमेशा शामिल रहता हूं। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाले भाजपा शासन में विकास व प्रगति ठप है, लोगों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वायदा किया था, लेकिन आज भी लोग बिजली समस्या से परेशान है। कई गांव प्रदेश में ऐसे भी है, जिनमें बिजली नहीं पहुंची है, लोग लालटेन से काम चला रहे है। सिंधिया ने कहा कि जनता ने बदलाव करने का मन बना लिया है और इसका शंखनाद चंबल की धरती से हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय केन्द्र से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह द्वारा मध्यप्रदेश को इतना पैसा दिया जाता था कि किसानों को सब्सिडी मिलती थी, मगर अब किसानों की सब्सिडी बंद कर दी गई है। युवा और नौजवान रोजगार के लिए परेशान है। किसानों को आज तक ओलावृष्टि व सूखा का पैसा तक नहीं दिया गया है, सर्वे में पटवारी और तहसीलदार मनमानी करके किसान का 80 प्रतिशत नुकसान का दस प्रतिशत दिखाते है और वह भी दस प्रतिशत आज तक नहीं  मिला है। जनता को अपना भगवान मनाने वाले मुख्यमंत्री किसानों का भला नहीं कर पाए। इस सरकार की झूठ के आधार पर व्यवस्था टिकी हुयी है। उन्होंने कहा कि भिंड जिले में बिजली की व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए मैंने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से 47 करोड़ रूपए जिले को उपलब्ध कराए, खंबे भी लगे, तार भी खींचे लेकिन शिवराज करंट नहीं दे पाए। उन्होंने सवाल उठाया कि अटल ज्योति योजना कहां दिख रही है, यह योजना सिर्फ हवा-हवाई बनकर रह गई है। श्री सिंधिया ने जनता का आव्हान किया कि जो सरकार गरीब, किसान, व्यापारी, युवा वर्ग के साथ अन्याय कर रही है ऐसी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। मध्यप्रदेश को कुपोषण की राजधानी बना दिया है, श्योपुर इसका जीता जागता उदाहरण है। बच्चे अपनी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे है, गरीबों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि चंबल से लेकर नर्मदा तक रेत माफिया हावी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अवैध उत्खनन का करोबार जोरशोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वर्षों से इन्वेस्टर्स मीट कर उद्योग लाने की बात की जा रही है, लेकिन आज तक कहीं भी एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है।

जनआक्रोश सभा में कांग्रेस नेता शिवशंकर समाधिया, विधायक रामनिवास रावत, विधायक इमरती देवी, लाखन सिंह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रमेश दुबे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, ओपीएस भदौरिया, रवि भदौरिया, सुनील सिंह कुशवाह, श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, हरिसिंह नरवरिया, सुरेन्द्र शर्मा, कमलेश कौरव, सुनीता तोमर, राजकुमारी माहेश्वरी, अशोक चौधरी, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुनील शर्मा, हेमन्त कटारे, रामहरी शर्मा, भोलाराम उपाध्याय, प्रिंस दुबे, संजय भूता, जयश्रीराम बघेल आदि ने श्री सिंधिया का स्वागत किया।

सिंधिया ने ली कटारे के स्वास्थ्य की जानकारी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेने उनके निवास पर गए और हालचाल जाना। साथ ही उपस्थित लोगों से मुलाकात की। इससे पहले श्री सिंधिया जैन समाज के कार्यक्रम में गए और मुनिश्री से आर्शीवाद लिया।

ऐतिहासिक रहा स्वागत

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड जिले के प्रवास के दौरान रास्ते भर ऐतिहासिक स्वागत हुआ और रोड शो अभूतपूर्व था। जगह-जगह लोगों ने आत्मीय स्वागत किया, काफिले में हजारों वाहन शामिल थे।

  

Share This News :