Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
ग्वालियर कलैक्टर एक्शन मोड में, दिए जांच के आदेश

ग्वालियर : ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आज सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय बैठक में निर्देश दिए कि अब से पटवारियों के बस्ते और एसडीएम व अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों की जांच होगी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के हर पटवारी के ई-बस्ते की जांच  करें। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालयों (राजस्व) का क्रॉस निरीक्षण भी कराया जाए।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कहा कि पटवारियों के बस्ते की जांच के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख की टीम को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी तरह सभी एसडीएम को स्वयं के न्यायालय सहित अपने अधीनस्थ तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के न्यायालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसडीएम जिले के अन्य एसडीएम न्यायालयों का क्रॉस निरीक्षण भी करें।

Share This News :