Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
INDvSL वनडेः 9 विकेट से जीता भारत, शिखर धवन का शतक

दांबुला। à¤Ÿà¥€à¤® इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच दांबुला के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसी के साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट मिला है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को डिकवेला और गुणातिलका ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। श्रीलंका की टीम को पहला झटका 13.6 ओवर में लगा।

जब युजवेंद्र चहल की बॉल पर दानुष्का गुणातिलका (37) लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए डिकवेला और मेंडिस ने 65 रन की पार्टनरशिप की। भारत को दूसरा विकेट 24.3 ओवर में मिला। जब निरोशन डिकवेला (64) को केदार जाधव ने एलबीडब्लू कर दिया। उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 139 रन था। श्रीलंकाई टीम का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन था। लेकिन इसके बाद 28 रन के अंदर 5 और विकेट गिर गए। तीसरा विकेट 27.1 ओवर में अक्षर पटेल ने कुसल मेंडिस (36) को बोल्ड करके लिया। चौथा झटका केदार जाधव ने 166 के स्कोर पर दिया। जब उन्होंने 32.2 ओवर में कप्तान उपुल तरंगा (13) को शिखर धवन के हाथों कैच करा दिया। एक ओवर बाद ही कपुगेदरा (1) भी आउट हो गए। उन्हें 33.2 ओवर में विराट ने रन आउट कर दिया। ये श्रीलंका का पांचवां विकेट था।

हसरंगा (2) के रूप में छठा विकेट गिरा, 34.2 ओवर में 176 के स्कोर पर अक्षर पटेल की बॉल पर केदार जाधव ने कैच लेकर उन्हें वापस भेज दिया। सातवां विकेट थिसारा परेरा (0) का रहा, 35.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। 38.5 ओवर में लंक्षण संदाकन (5) के रूप में टीम का आठवां विकेट गिरा। उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्लू कर दिया। युजवेंद्र चहल ने 41.2 ओवर में लसिथ मलिंगा (8) को स्टंप कराते हुए श्रीलंका का नौवां विकेट गिराया। आखिरी विकेट के रूप में विश्वा फर्नांडो (0) का विकेट 43.2 ओवर में गिरा।उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए. वहीं केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिला।

टीमें:

भारत: à¤¶à¤¿à¤–र धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

श्रीलंका: à¤¡à¤¿à¤•à¤µà¥‡à¤²à¤¾, गुणाथिलाका, मेंडिस, थरंगा, मैथ्यूज़, कपूगेडारा, हसारंगा, परेरा, संडाकन, फर्नांडो, मलिंगा।

Share This News :