Homeखेल ,slider news,
धोनी और भुवी के करिश्मे से भारत ने जीती, हारी हुई बाजी, श्रीलंका 3 विकेट से हारा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 237 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद बारिश की वजह से भारत को 47 ओवर में 231 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 39 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 192 रन बना लिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (33 रन) और भुवनेश्वर कुमार (28 रन) क्रीज पर हैं.

ऐसे बिखरी टीम इंडिया की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े. एक वक्त पर 15.2 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन था, लेकिन इसके बाद 12 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए.भारत को पहला झटका 15.3 ओवर में लगा, जब अकिला धनंजय ने रोहित शर्मा (54) को एलबीडब्लू कर दिया.

एक ओवर बाद ही शिखर धवन (49) भी आउट हो गए. 16.3 ओवर में सिरिवर्धना की बॉल पर उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने कैच कर लिया. 18वें ओवर में तीन विकेट गिरे. 17.1 ओवर में 114 के स्कोर पर केदार जाधव (1) को अकिला धनंजय ने बोल्ड कर दिया. इस ओवर की तीसरी बॉल यानी 17.3 ओवर में कप्तान विराट कोहली (4) को भी धनंजय ने बोल्ड कर दिया.

17.5 ओवर में 119 के स्कोर पर लोकेश राहुल (4) भी चलते बने. उन्हें भी धनंजय ने बोल्ड कर दिया. धनंजय का अगला शिकार हार्दिक पंड्या (0) बने. जिन्हें 19.3 ओवर में डिकवेला ने स्टंप कर दिया.

श्रीलंका ने बनाए 50 ओवर में 236 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 236 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 237 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद बारिश की वजह से भारत को 47 ओवर में 231 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. श्रीलंका की ओर से मिलिंदा सिरीवर्दना ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली जबकि चमारा कपुगेदरा ने 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा चहल को 2 विकेट मिले.

श्रीलंका के विकेट्स

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को पहला झटका 7.4 ओवर में लगा, जब जसप्रीत बुमराह की बॉल पर निरोशन डिकवेला (31) को शिखर धवन ने कैच कर लिया. दूसरा विकेट 14.1 ओवर में गिरा, जब चहल की बॉल पर गुणातिलका (19) को धोनी ने स्टंप कर दिया. अगले ही ओवर में तीसरा झटका भी लग गया. जब 15.6 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर उपुल थरंगा (9) विराट कोहली को कैच दे बैठे.

चौथा विकेट 99 के स्कोर पर गिरा, जब 23.3 ओवर में कुसल मेंडिस (19) को युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्लू कर दिया. 28.3 ओवर में अक्षर पटेल ने एंजेलो मैथ्यूज (20) को एलबीडब्लू करके पांचवां विकेट गिराया. उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 121 रन था. इसके बाद छठा विकेट 212 के स्कोर पर मिलिंडा सिरिवर्धने (58) का गिरा. जो 44.6 ओवर में बुमराह की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

सातवां विकेट कपुगेदरा (40) का रहा, जिन्हें 46.6 ओवर में बुमराह ने बोल्ड कर दिया. अकिला धनंजय 9 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. वे आउट होने वाले आठवें बैट्समैन थे. इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा.

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने इतने ही रन देकर 2 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

धोनी ने संगकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

महेंद्र सिंह धोनी ने 15वें ओवर में यजुवेंद्र चहल की गेंद पर गुणातिलका को स्टंप करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया ही साथ में उन्होंने वनडे में अपना 99वां स्टंप भी पूरा कर लिया. एमएस धोनी के नाम अब वनडे में 99 स्टंपिंग्स हैं. उन्हें 100 स्टंपिंग्स पूरी करने के लिए महज 1 स्टंपिंग्स की दरकार है. अगर वह इस कारनामे को मुकम्मल कर लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बन जाएंगे. इस समय धोनी ने कुमार संगकारा (99 स्टंपिंग्स) की बराबरी कर ली है.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. विराट कोहली ने टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया और कहा, हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. प्रयोग का मतलब खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के रोल देना है. वैसे अभी तीन वनडे मैच और बचे हैं. विराट कोहली ने शिखर धवन की तारीफ भी की. शिखर धवन गजब के खिलाड़ी हैं. जब वो खुलकर खेलते हैं तो गेंदबाजी और पिच मायने नहीं रखती.

 

वहीं दूसरी ओर टॉस गंवाने वाले श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने कहा, पिच अच्छी दिख रही है. पहले मैच में हमे अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके. हमें धवन जैसे ही खुलकर खेलना होगा. हमने टीम में तीन बदलाव किए हैं. तिसारा परेरा, वाएंदु हसारंगा और संदाकन बाहर हैं जबकि दुष्मंता चमीरा, अकिला धनंजय और मिलिंदा सिरिवर्दना टीम में शामिल हैं.

टीम इंडिया के बल्लेबाज खासकर शिखर धवन ने नाबाद 132 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया , उससे वे उबर ही नहीं सके. कप्तान कोहली ने भी नाबाद 82 रन बनाए. के एल राहुल, धोनी जैसे बल्लेबाजों का तो नंबर ही नहीं आया. एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंका के गेंदबाजों में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का दम है.

पिछली बार इसी मैदान पर टीम इंडिया ने मारी थी बाजीटीम इंडिया कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर श्रीलंका का सामना करने वाली है. ये वो मैदान है जहां टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है. ये मैच अगस्त 2012 में हुआ था जिसमें भारत ने 294 रन बनाए थे और श्रीलंकाई टीम 274 रन पर ऑल आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने मैच 20 रन से जीता था.

इसे अलावा अभी हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में इस मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर 487 रन बना डाले थे और उसे पारी और 171 रन से जीत हासिल हुई थी. वैसे पल्लेकेले मैदान पर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां श्रीलंका का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है. उसने यहां 16 में से 9 मैच में जीत हासिल की है. हालांकि पिछले 6 मैचों में उसे पल्लेकेले में 4 जीत मिली हैं.

शानदार लय में है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. गेंदबाजों को प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला और वो उसमें खरे भी उतरे. बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही विकेट गंवाया. ऐसे में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का टेस्ट नहीं हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन के साथ ही पल्लेकेले में उतर सकते हैं.

दांबुला में भारत ने दो लेग स्पिनर और एक बाएं हाथ के स्पिनर को उतारा जिससे युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल का लेग ब्रेक और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन से टीम को फायदा मिले. यह भी देखना होगा कि कोहली बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करते हैं ताकि केएल राहुल और केदार जाधव को कुछ समय मिल सके.

खराब दौर से गुजर रही है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की टीम पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब दौर से गुजर रही है. टेस्ट सीरीज में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलने के बाद पहले वनडे में भी उसे करारी शिकस्त मिली. हालांकि पहले वनडे में उसके बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन जब विकेट गिरने का दौर शुरू हुआ तो पूरी टीम 216 रनों पर ढेर हो गई.

श्रीलंका ने अपनी आखिरी 7 विकेट सिर्फ 66 रन पर गंवाए. गेंदबाजी में भी कोई दम नहीं दिखा और भारत ने 217 रन का लक्ष्य सिर्फ 28.5 ओवर में हासिल कर लिया. ऐसे में श्रीलंकाई टीम के अंदर दूसरे वनडे में कुछ बदलाव दिख सकते हैं. श्रीलंकाई टीम भारत को आउट करने में नाकाम रही है और उसकी चयन नीतियों पर भी सवाल उठने लगे हैं.

दोनों टीमें

भारत : à¤µà¤¿à¤°à¤¾à¤Ÿ कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका : à¤‰à¤ªà¥à¤² तरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, चामरा कपूगेदरा, मिलिंदा सिरिवर्धना, अकीला धनंजया, लसित मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो

Share This News :