Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान तैनात

 à¤¡à¥‹à¤•à¤²à¤¾à¤® में जारी गतिरोध के बीच चीन की धमकियों पर भारत अलग तरीके से जवाब दे रहा है। टी-90 टैंकों को मिसाइल सिस्टम से लैस करने के बाद अब भारत ने वायुसेना केंद्र में सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान तैनात कर दिए हैं।

भारत ने कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर दूर पानागढ़ स्थित अर्जन सिंह वायुसेना केंद्र में ये विमान तैनात किए हैं। गाजियाबाद में हिंडन के बाद पानागढ़ देश में दूसरा स्थान है जहां सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान का बेस है।

वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सी-130जे सुपर हरक्यूलिस केवल परिवहन विमान नहीं है, ये अपनी क्लास में सबसे ज्यादा ताकतवर और नवीनतम तकनीक से लैस हथियारों वाला एयरक्राफ्ट है। इसकी एक और खासियत यह है कि ये चीन के साथ लगी नियंत्रण रेखा पर आसानी से निगरानी और कार्रवाई कर सकता है।

इस एयरबेस पर जुलाई के आखिर में ही 6 सी-130जे सुपर हरक्यूलिस स्ट्रैटजिक विमानों के लिए आवश्यक व्यवस्था कर दी गई थी।

वायु सेना के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूर्वी एयर कमान (ईएसी) की ताकत बढ़ाने के लिए सुखोई एसयू-30 एमकेआइ और इलुशिन आइएल-78 के मिड-एयर रिफ्यूलर भी पानागढ़ एयर बेस पर मौजूद हैं।

Share This News :