Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
देपालपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाने के मामले में भाजपा संगठन ने रिपोर्ट तलब, जानें पूरा मामला

ग्वालियर : देपालपुर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाने के मामले में भाजपा संगठन ने रिपोर्ट तलब की है। पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने बताया कि पुतला जलाने वालों की पहचान कर ली गई है। ये विधायक मनोज पटेल के समर्थक जरूर हैं, लेकिन वर्तमान में पार्टी में किसी पद पर नहीं है।

वीडियो में कुछ पदाधिकारी पुतला जलाने वालों के बगल में खड़े जरूर नजर आ रहे हैं। इन सभी की पहचान कर नाम भोपाल भेज दिए गए हैं। संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी थी वह हमने पूरी कर दी। आगे जो भी कार्रवाई होना है, वह भोपाल से अनुशासन समिति की अनुशंसा पर ही होगी।

यह था मामला

देपालपुर में रविवार को कुछ लोगों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध करते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर उनका पुतला जलाया था। ये लोग विजयवर्गीय के बयान का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि विजयवर्गीय को अपने बयान पर माफी मांगना चाहिए।

Share This News :